केकड़ी, 02 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद के उपचुनाव में वार्ड नं. 9 से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर डसाणियां ने वीडियो संदेश जारी कर अपहरण के आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है। पन्द्रह सैकण्ड के वायरल वीडियो में महावीर ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से घूमने आया हुआ हूं। मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है। मैं एक दो दिन में वापस घर आ जाउंगा। वीडियो संदेश जारी होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने राहत की सांस ली है।
क्या है मामला वार्ड नम्बर 9 से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर डसाणियां के पिता जगदीशपुरा निवासी कानाराम पुत्र घीसालाल जाट ने अपहरण का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि गत 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के करीब 4—5 कांग्रेस नेता उसके घर पर आए और बेटे महावीर डसाणिया को बहला फुसलाकर जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। तब से ही महावीर का फोन बंद आ रहा है। उसे अंदेशा है कि कांग्रेस नेताओं ने उसके बेटे को बंधक बना रखा है।
यह भी देखें…
कांग्रेस प्रत्याशी ने नकारा अपहरण का आरोप, कहा— अपनी मर्जी से आया हूं घूमने

केकड़ी: वीडियो संदेश में अपनी बात रखते महावीर डसाणियां।