केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा मंगलवार को अल्प प्रवास पर केकड़ी पहुंचे। इस दौरान भाजापा कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति में भडाणा का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भडाणा ने कहा कि राजस्थान सरकार के कुशासन को जड़ से खत्म करने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा। भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि सरकार की विफलताओं के बारे में आमजन को अवगत कराने के लिए हर भाजपा कार्यकर्ता को अभी से कमर कस कर तैयार रहना है। शुरुआत में ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री हनुमान धाकड़ ने भडाणा समेत अन्य नेताओं का स्वागत किया। इस मौके पर विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र विनायका, प्रधान होनहार सिह राठौड़, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, ओबीसी मोर्चा जिला आईटी संयोजक मुकेश माली, विष्णु गोस्वामी, फूलचंद माली, रामेश्वर गोस्वामी, ललित चौधरी, बलवीर सिंह, रामअवतार धाकड़, रामलाल धाकड़, बजरंग लाल बैरवा, रोहित जांगिड़, बंटी माली, सूरज वैष्णव, रामप्रसाद बैरवा, श्रवण, कालूराम गुर्जर, आशाराम गुर्जर, सोमनाथ, दिनेश साहू, मोहन गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
