केकड़ी, 15 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रैदासपूत यूथ पावर फेडरेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट दीपक परसोया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुनाथ सुकंरिया एवं राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश कांसोटिया के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष कवि आदित्य मौर्य ने अजमेर जिले के केकड़ी निवासी महावीर प्रसाद कांसोटिया को संगठन का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त कर संगठन के विधान एवं उद्देश्य के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।
कांसोटिया बने रैदासपूत यूथ पावर फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी

महावीर प्रसाद कांसोटिया