Site icon Aditya News Network – Kekri News

कारगिल के वीरों की गौरवगाथा का किया गुणगान, दिवंगत सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

केकड़ी: कारगिल विजय दिवस पर दिवंगत सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते पूर्व सैनिक एवं कस्बेवासी।

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गौरव सैनानी प्रकोष्ठ एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर तीनबत्ती चौराहा स्थित जय जवान जय किसान स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं कस्बेवासियों ने कारगिल युद्ध में दिवंगत हुए सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गौरव सैनानी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हवलदार फूलचन्द नागोरिया ने कारगिल युद्ध की विजय गाथा से अवगत कराते हुए कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए कई सैनिकों ने अपनी शहादत दी है। कारगिल युद्ध के समय कई नौजवान साथी देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। यह दिन हमे उन वीर शहीदों की शहादत की याद दिलाता है। कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध में भाग लेने वाली पलटन के सक्रिय सहयोगी हवलदार भंवरलाल जाट का माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सूबेदार चैन सिंह राठौड़, सिपाही कालूराम माली, नायक कृष्णगोपाल, हवलदार मिट्ठनलाल, हवलदार भंवरलाल जाट, हवलदार मोहनलाल, हवलदार भगवत राम, हवलदार जमुना सिंह, हवलदार हरलाल, ऑनरेरी कैप्टन माधुलाल, सिपाही बद्रीलाल, सिपाही लाडू सिंह, सिपाही रामस्वरूप, पेटी ऑफिसर बलवीर सिंह, अजमेर से नायक रेखराज, नायब सूबेदार भंवरसिंह चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता भैरूलाल साहू, राकेश हावा व महेश बोयत मौजूद रहे।

अनदेखी पर जताई नाराजगी कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने जय जवान जय किसान स्मारक की दुर्दशा पर नाराजगी जताई। गौरव सैनानी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हवलदार फूलचन्द नागोरिया का कहना रहा कि उपखण्ड प्रशासन को बार—बार अवगत कराने के बावजूद यहां की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा। विजय दिवस के दिन भी स्मारक की सफाई नहीं करवाई गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व सैनिकों ने अपने स्तर पर पानी का टैंकर मंगवा कर स्मारक की सफाई की। उनका कहना रहा कि प्रशासनिक अनदेखी के कारण स्मारक कबाड़खाना बना हुआ है। भविष्य में इसका जीर्णोद्धार करवाया जाए तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए।

Exit mobile version