केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी भ्रात्री मंडल एवं सिंधी नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी का गठन बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में किया गया। सिंधी भ्रात्री मण्डल के अध्यक्ष चेतन भगतानी ने बताया कि सिंधी भ्रात्री मण्डल की नवीन कार्यकारिणी में बलराज मेहरचंदानी, शंकर होतचंदानी, रतन चंद रंगवानी, भगवान दास भगतानी, पूरण कारिहा, बाबूलाल भगतानी व हीरालाल प्रेमचंदानी को संरक्षक, नरेश हरवानी व मुकेश कोडवानी को उपाध्यक्ष, महेश रूपचन्दानी को सचिव, शैलेन्द्र वाधवानी को महामंत्री, नरेश कारिहा को कैशियर, रामचन्द्र टहलानी को मीडिया प्रभारी, ओमप्रकाश दुलानी को संगठन मंत्री, राजू भगतानी, नरेन्द्र बजाज व पंकज होतचन्दानी को मेला प्रबंधक एवं 31 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
सिंधी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट योगेश कोरवानी ने बताया कि सिंधी नवयुवक मण्डल की नवीन कार्यकारिणी में अशोक कोडवानी, पंकज होतचंदानी, वासु कोरानी व प्रदीप टहलानी को संरक्षक, रवि हरवानी व किशोर प्रेमचंदानी को उपाध्यक्ष, दीपक आडवाणी को कैशियर, योगेश वासवानी को सचिव, सागर कोरानी को सहायक सचिव, ललित दुलानी व हिमांशु आसनानी को मंत्री, मनीष मेहरचंदानी, विक्की मूलचंदानी व सचिन धनजानी को महामंत्री, हेमंत शिवानी, नरेश पोपटानी व राकेश रूपचंदानी को संगठन मंत्री, विनोद लालवानी, भरत भगतानी, गोविंद पोपटानी व यश लालवानी को मीटिंग संचालक एवं 21 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
