Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिककार्य के प्रति निष्ठा जागृत करना ही अभिरुचि शिविर का उद्देश्य

कार्य के प्रति निष्ठा जागृत करना ही अभिरुचि शिविर का उद्देश्य

केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा सोमवार को सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का शुभारंभ भारत माता व मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में समाजसेवी चन्द्रप्रभा जैन एवं खवास सरपंच उर्मिला न्याती अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

अभिरुचि शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते भाविप के अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन।

प्रकल्प प्रभारी रेखा मन्त्री ने बताया कि शिविर में मेहंदी आर्ट क्लास, ब्यूटीशियन, ढोलक, कशीदा, डांस पेपर क्युलिंग आदि विधाएं सिखाई जा रही है। अभी तक कुल 220 प्रतिभागी शिविर के लिए पंजीकरण करवा चुके है। महिला प्रमुख ममता विजय ने अतिथियों का तिलक, उपरणा व स्मृति चिन्ह से अभिनन्दन किया। प्रान्तीय स्वास्थ्य व योग प्रभारी सर्वेश विजय ने अभिरुचि शिविर की उपादेयता पर प्रकाश डाला।

अभिरुचि शिविर के उद्घाटन समारोह में मौजूद प्रतिभागी।

स्थानीय शाखा अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जैन ने आभार जताया। इस अवसर पर शाखा सदस्य मंजुलता न्याति, मंजू गर्ग, मधु काबरा, सुमन जैन, सरोज नरुका, राधा विजय, अंजू शास्त्री आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव रामधन प्रजापति ने किया।

RELATED ARTICLES