केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना इलाके में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से केकड़ी के राजकीय जिला जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से गंभीर हालत होने पर उन्हें अजमेर रैफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंक जिले के ढीबरू निवासी पांचू पुत्र रामलाल गुर्जर व सकरामपुरा निवासी राजेंद्र गुर्जर जूनियां से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर भीलवाड़ा राजमार्ग पर राधे होटल के पास एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
लोगों की लगी भीड़ हादसे में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया। लोगों की भारी भीड़ के कारण एक घंटे तक जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर जाम की स्थिति रही।
कार की चपेट में आने से दो युवक घायल, प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर

केकड़ी: हादसे में क्षतिग्रस्त कार व बाइक।