केकड़ी, 24 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां नगर पालिका में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान महिला मजदूर को अपने 2 वर्षीय पुत्र को गैराज में सुलाना भारी पड़ गया। नगर पालिका में कार्यरत सहायक अभियंता के चालक ने लापरवाही से कार चला कर मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही मासूम की मां बेसुध हो गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।
चालक ने बरती लापरवाही बताया जाता है कि मानपुरा थाना सरवाड़ निवासी रणजीत बागरिया की पत्नी नगर पालिका में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य करती है। सोमवार को वह अपने दो वर्षीय पुत्र नरेन्द्र को भी अपने साथ नगर पालिका ले गई। दोपहर बाद उसने अपने पुत्र को गैराज में सुला दिया। इसी दौरान गैराज में कार रखने आए नगर पालिका में सहायक अभियंता के कार चालक को जमीन पर सोता हुआ बच्चा नजर नहीं आया और वह कार की चपेट में आ गया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।
कार की चपेट में आने से मासूम की मौत, बच्चे की मौत का पता चलते ही बेसुध हुई मां
