Site icon Aditya News Network – Kekri News

कार की तलाशी में ऐसा क्या ​देख लिया कि फटी रह गई पुलिस जवानों की आंखें…

शराब तस्करी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि गश्त के दौरान एसआई पारुल यादव को सूचना मिली कि अजगरा से आ रही कार में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना पर अस्पताल तिराहे के समीप पुलिस टीम ने कार को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक उसे अजमेर—जयपुर बाइपास से सापण्दा रोड व जयपुर रोड होते हुए गुजरवाड़ा की तरफ भगा ले गया। गुजरवाड़ा में सरकारी गाड़ी को कार के आगे लगाकर रोका तो उसमे से एक महिला भीड़ व अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रही। कार से उतर कर भागने वाली महिला की पहचान थाने के कान्स्टेबल ने ज्योति पुत्री गुलाबचन्द निवासी काजीपुरा के रूप में की। पुलिस अधिकारियों ने कार चालक को पकड़ कर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम कन्हैयालाल पुत्र गुलाबचन्द सांसी निवासी काजीपुरा बताया। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमे विभिन्न ब्रांडों की कुल 9 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब परिवहन का लाइसेंस व अनुज्ञा पत्र मांगा तो कार चालक ने अ​नभिज्ञता जताई।

पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब तस्करी में प्रयुक्त कार।

पुलिस ने कन्हैयालाल सांसी को गिरफ्तार कर लिया तथा शराब बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त की जा रही कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने कन्हैयालाल व ज्योति के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई पारुल यादव, कॉन्स्टेबल राकेश यादव, राजेन्द्र आचार्य व अजय कुमार आदि शामिल रहे। पुलिस ने फरार महिला की तलाश शुरु कर दी है। सीआई उपाध्याय ने बताया कि आरोपी कन्हैयालाल को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version