Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिकिसानों के लिए राहत वाली खबर... केकड़ी में नहीं रहेगी यूरिया खाद...

किसानों के लिए राहत वाली खबर… केकड़ी में नहीं रहेगी यूरिया खाद की किल्लत…

केकड़ी, 6 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खेती बाड़ी के सीजन में खाद की किल्लत झेल रहे किसानों को क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों के बाद यूरिया खाद की किचकिच से मुक्ति मिलने की उम्मीद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसानों को जल्दी ही पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करवा दी जाएगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा को खाद की किल्लत के बारे में अवगत कराया। इसके बाद शर्मा ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली से खाद की उपलब्धता एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी ली तथा कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया से चर्चा कर खाद की किल्लत दूर करने की मांग की। कृषि मंत्री से चर्चा के बाद प्रशासन ने मांग के अनुरुप यूरिया खाद उपलब्ध कराने के प्रयास शुरु कर दिए है। उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों को जल्दी ही पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध हो जाएगी।

RELATED ARTICLES