केकड़ी, 19 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरसड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा सोमवार को समिति कार्यालय में एसीसीबी अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आमसभा में 2023-24 में किसानों को दी जाने वाली ऋण राशि के बारे में जानकारी दी गई। वक्ताओं ने समिति के कार्यक्षेत्र में आने वाले किसानों के लिए मांग के अनुरूप समिति में उपलब्ध खाद के बारे में बताया। इस दौरान राजस्थान सरकार की ओर से संचालित कस्टम हायरिंग सेन्टर के तहत किसानों को उचित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो, जिसकी दरों का निर्धारण किया गया।
ये रहे मौजूद आम सभा में बघेरा जीएसएस अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी सहित मेवदाकलां, प्रान्हेड़ा, मोलकिया, कणौंज, अजगरी, सूंपा सहकारी समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे। व्यवस्थापक राजेश कुमार जाट ने बताया कि समिति की और से 457 सदस्यों को खरीफ में 1 करोड़ 87 लाख रुपए के लोन वितरित किए गए है।