Thursday, August 14, 2025
Homeसामाजिककिसान की खुशहाली में छिपी है देश की तरक्की

किसान की खुशहाली में छिपी है देश की तरक्की

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारतीय किसान संघ की तहसील बैठक ब्यावर रोड स्थित किसान छात्रावास में आयोजित की गई। अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद शर्मा (मिश्र) ने की। बैठक में भारतीय किसान संघ की आवश्यकता, उद्देश्य एवं महत्व आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। प्रांतीय संभाग प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने स्थापना दिवस के बारे में बताया। जिला अध्यक्ष राजेश डुंगरिया ने फसल खराबा और बीमा भुगतान कर जानकारी दी। संभाग जैविक प्रमुख रामप्रसाद कुमावत ने अन्न व धन संग्रह के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर नाथूलाल शर्मा, भंवर लाल प्रजापत, सत्यनारायण प्रजापत, तेजमल कहार धुंधरी, भंवर पारीक, ममता साहू, धनराज सिंह राठौड़, शिमला कुमावत, महिला प्रमुख ममता, रामेश्वर गौड़ समेलिया, कैलाश घटियाली, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, रामदेव अजगरा, महावीर रेगर, घीसालाल कुमावत आदि उपस्थित रहे। आभार नाथूलाल शर्मा ने जताया।

RELATED ARTICLES