केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां तेली मोहल्ला स्थित सोने चांदी की दुकान में दिनदहाड़े चोरी कर भाग रहे दोनों बदमाशों के तार कुख्यात ईरानी गैंग से जुड़े हुए है। इनमे एक बदमाश का नाम सादिक पुत्र जब्बार उम्र 37 वर्ष निवासी वासिद जिला शाहपुर महाराष्ट्र एवं दूसरे बदमाश का नाम समीर बेग पुत्र हिम्मत अली उम्र 42 वर्ष निवासी कुरची जिला बेलगाम कर्नाटक है। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार जिस तरह से यहां चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया, उस तरह की वारदातें अमूमन ईरानी गैंग से जुड़े सदस्य करते है। इस तरह की वारदातों में गैंग के सदस्य ग्राहक बनकर सोने चांदी के जेवर देखते है तथा मौका पाते ही जेवर आदि चोरी कर रफूचक्कर हो जाते है।
क्या है मामला यहां तेली मोहल्ला स्थित राधाकृष्ण ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बन कर आए एक बदमाश ने दुकानदार लाभचन्द सोनी को जेवर आदि दिखाने के लिए कहा। जेवर देखते समय बदमाश ने मौका पाकर काउंटर की दराज में रखी सोने के जेवर की पोटली उठा ली व दुकान के पास में बाइक लेकर खड़े साथी के साथ भाग छूटा। चोर को जेवर से भरी पोटली लेकर भागता देख दुकानदार ने शोर मचाना शुरु कर दिया। संकरी गली होने के कारण चोरों की बाइक गति नहीं पकड़ सकी और वे भीड़ के हत्थे चढ़ गए। लोगों ने उनकी जमकर धुनाई लगा दी। मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस बाइक जब्त कर ली तथा दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गई।
घटना से संबंधित विस्तृत समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
दुकानदार की सजगता से भीड़ के हत्थे चढ़े दो बदमाश, सोने—चांदी के जेवर चोरी कर भाग रहे थे आरोपी