Tuesday, April 29, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिकुरान शरीफ की तिलावत व इबादत कर मांगी देश में अमन चैन...

कुरान शरीफ की तिलावत व इबादत कर मांगी देश में अमन चैन की दुआ, हाफिज और पेश इमाम को इनाम इकरार से नवाजा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) रमजान उल मुबारक के पाक महीने की विशेष इबादत की रात के दौरान गुरुवार रात्रि को कस्बे की मस्जिदों में विशेष इबादत की गई। इस दौरान सभी मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया गया। रमजान के महीने में गुरुवार की रात्रि विशेष इबादत की रात थी। इस दौरान सभी मस्जिदों में लोगों ने पूरी रात नमाज पढ़कर और कुरान की तिलावत कर इबादत की। साथ ही सभी मस्जिदों के हाफिज और पेश इमाम का मुस्लिम समाज द्वारा अभिनंदन किया गया और इनाम इकरार से नवाजा गया। बघेरा ग्राम स्थित जामा मस्जिद में भी विशेष आयोजन किया गया। तरावाह की नमाज के बाद विशेष दुआ का आयोजन किया गया। जिसमें मुल्क में अमन और चैन की दुआएं मांगी गई। साथ ही पूरे महीने कुरान के साथ तरावीह की नमाज पढ़ाने वाले मस्जिद के हाफिज जुनैद आलम और पेश इमाम मौलाना अजहरूद्दीन का आम मुस्लिम समाज कमेटी व नौजवान कमेटी की तरफ से स्वागत करके नगद राशि का इनाम दिया गया।

बघेरा की जामा मस्जिद में इबादत की रात के दौरान तकरीर पेश करते वक्ता।

इस दौरान हाफिज जुनैद आलम और मौलाना अजहरुद्दीन ने नात और तकरीर पेश की और पूरे महीने में अल्लाह की इबादत करने की फजीलत बताई। जामा मस्जिद बघेरा में आयोजित इस विशेष आयोजन के दौरान मुस्लिम समाज के सदर शहाबुद्दीन बिसायती, सेक्रेटरी नूर मोहम्मद, अब्दुल सत्तार, महबूब मंसूरी, मोहम्मद उमर, महबूब आलम, मोहम्मद यासीन मास्टर, नौजवान कमेटी के सिकंदर अली, अहमद खान, इमरान खान, सद्दाम हुसैन, साबिर मंसूरी, अताउल रहमान, वसीम रंगरेज, फजलुर रहमान, अनवर खान, इलियास देशवाली सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES