केकड़ी, 29 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां भैरू गेट इलाके में एक युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची केकड़ी शहर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरूगेट निवासी हरलाल रेगर (80) पुत्र हरदेव रेगर शनिवार सुबह मंदिर दर्शन करने जा रहा था। इसी दौरान उसी मोहल्ले में रहने वाले रामअवतार रेगर ने हरलाल की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे वह नीचे गिर गया।
गर्दन पर किए वार बुजुर्ग के नीचे गिरने के बाद युवक ने बुजुर्ग की गर्दन पर कुल्हाड़ी से तीन चार वार किए। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोग कुछ समझते उससे पहले ही आरोपी युवक मौके से भाग छूटा और रामदेव मंदिर में छत पर चढ़ गया। हत्या के बाद मौके पर खून ही खून फैल गया। घटना का पता चलते ही मोहल्ले में जोरदार हडकंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
केकड़ी: बुजुर्ग की हत्या के बाद मौके से सबूत एकत्रित करते पुलिस अधिकारी।
मौके पर पहुंची पुलिस सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई रामसिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं आरोपी युवक को मंदिर की छत से नीचे उतार कर पकड़ लिया और थाने ले गए। घटना का पता चलने के बाद थानाधिकारी राजवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से बातचीत कर वस्तुस्थिति के बारे में पता लगाया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।