Wednesday, October 15, 2025
Homeसामाजिककृत्रिम अंग पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे, वक्ता बोले— सभी को सम्मान...

कृत्रिम अंग पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे, वक्ता बोले— सभी को सम्मान से जीने का हक

केकड़ी, 29 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा एवं स्वर्गीय राधेश्याम काबरा की पुण्य स्मृति में अजय इंडिया लिमिटेड की ओर से शनिवार को दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय शिविर के शुभारम्भ समारोह में सदर थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 110 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के मुख्य प्रबंधक डॉ. देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान पात्रता के अनुसार 10 जनों के कृत्रिम पैर लगाए गए, 20 जनों के पोलियो केलीपर एवं 23 जनों को बैसाखियां दी गई। शिविर रविवार को भी जारी रहेगा।

ये रहे मौजूद शिविर के दौरान सरवाड़ विकलांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष उगमा लाल रेगर, केकड़ी विकलांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश माली, प्रदेश अध्यक्ष महावीर कांसोटिया, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री, कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी, शिविर संयोजक रामगोपाल सैनी, प्रकल्प प्रभारी शिवकुमार बियानी, गोपाल लाल वर्मा, मुकेश विजय, सदारा सरपंच गोविंद जैन, कृष्णानंद तिवारी, कैलाश चंद जैन, किशन प्रकाश सोनी, सर्वेश विजय, बहादुर सिंह शक्तावत, मुकेश नुहाल, यज्ञ नारायण सिंह शक्तावत, सूर्यप्रकाश विजय, श्यामसुंदर विजय, किशन खारोल, श्याम माहेश्वरी, आनंद सोमानी, अशोक पारीक, रामनिवास छीपा, विमल कोठारी सहित परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे। संचालन रामधन प्रजापति ने किया। पंजीयन कार्य में महावीर पारीक, रामनिवास जैन, रवि मूणियां, निहाल चंद मेड़तवाल व अर्जुन मराठा ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES