Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनकृषक उपहार योजना की निकाली लॉटरी, तय हुए विजेताओं के नाम

कृषक उपहार योजना की निकाली लॉटरी, तय हुए विजेताओं के नाम

केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कृषि विपणन विभाग की ओर से कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से किसानों के लिए चलाई गई ‘कृषक उपहार योजना 2021-22’ की लॉटरी बुधवार को निकाली गई। इस मौके पर मंडी प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, कृषि विपणन विभाग द्वारा नामित प्रतिनिधि क्रांतिकुमार मीणा, सदस्य सचिव व मंडी सचिव उमेश चन्द शर्मा एवं व्यापारिक एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल समेत कई किसान एवं व्यापारी मौजूद रहे। कृषि उपज मंडी समिति केकड़ी के सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि योजना के तहत किसानों को मंडी में अपनी उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर नि:शुल्क ई-उपहार कूपन जारी किए गए थे। एक जुलाई 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक जारी किए गए कूपनों की लॉटरी ऑफलाइन ड्रा के माध्यम से कृषि उपज मण्डी समिति के सभा कक्ष में निकाली गई।

मण्डी समिति वहन करेगी पुरस्कार राशि मंडी सचिव उमेश चन्द शर्मा ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्ची योजना के तहत जारी कूपन में आमली बारेठ तहसील फूलियाकलां निवासी केदार गुर्जर ने प्रथम, मण्डोर तहसील फागी निवासी रामकिशोर यादव ने द्वितीय एवं जैतपुरा तहसील भिनाय निवासी हंसराज जाट ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इसी प्रकार ई-नाम भुगतान की विक्रय पर्ची योजना के तहत जारी कूपन पर फारकिया तहसील केकड़ी निवासी भगवान लाल जाट ने प्रथम व द्वितीय एवं धून्धरी तहसील केकड़ी निवासी मोटाराम चौहान ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। दोनों योजनाओं में प्रथम पुरस्कार में 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 15 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। लॉटरी में विजेता रहने वाले किसानों को पुरस्कार राशि मंडी समिति की ओर से दी जाएगी। इस पर दी जाने वाली आयकर राशि भी मंडी समिति द्वारा वहन की जाएगी।

RELATED ARTICLES