Site icon Aditya News Network – Kekri News

कृषि कार्य करते समय किसान की मौत, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

पुलिस थाना केकड़ी सदर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 18 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के धून्धरी गांव में शनिवार को कृषि कार्य करते समय किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीणों का चौक, धून्धरी निवासी रामलाल लोधा (52) पुत्र उगमा लोधा शनिवार को खेत में गेहूं काट रहा था। शाम को लगभग 4 बजे वह अचानक चक्कर खा कर नीचे गिर गया।

चिकित्सकों ने घोषित किया मृत वहां काम कर रहे अन्य परिजनों व ग्रामीणों ने रामलाल को अचेतावस्था में केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर केकड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version