Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी आएंगे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के समर्थन में करेंगे जनसभा

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

केकड़ी, 15 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 नवंबर गुरुवार को केकड़ी आएंगे। वे यहां भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर पटेल मैदान में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों को उनकी यात्रा और जनसभा की व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया गया हैं।

शत्रुघ्न गौतम (फाइल फोटो)

हेलीकॉप्टर से आएंगे सीएम योगी विधानसभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1.55 बजे हैलीकॉप्टर से अजमेर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से उन्हें रोड शो के साथ सभा स्थल पटेल मैदान लाया जाएगा। वे यहां लगभग 1 घण्टा रूकेंगे। आमसभा के बाद वे लगभग 3 बजे पुष्कर के लिए रवाना हो जाएंगे।

तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता सीएम योगी का कार्यक्रम तय होने के बाद केकड़ी भाजपा तैयारियों में जुट गई है। इस दौरान उनका विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। आमसभा में केकड़ी शहर सहित क्षेत्र के अनेक गांवों के लोग शामिल होंगे। गांवों में लोगों को पीले चावल बांटकर आमसभा में आने का न्योता दिया जा रहा है।

Exit mobile version