केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर आगामी 31 मई को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। भाजपा के प्रदेश संगठन ने जनसभा की तैयारियां शुरु कर दी है। तैयारियों के सिलसिल में गुरुवार को केकड़ी में राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में केकड़ी विधानसभा स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
ये है अपेक्षित शहर मण्डल महामंत्री रामबाबू सागरिया ने बताया कि बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के पदाधिकारी, जिला व प्रदेश प्रतिनीधि, पंचायत समिति व नगरपालिका के जनप्रतिनिधिगण, पूर्व जनप्रतिनिधि गण, पूर्व विधायक, मंडलों के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता गण, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेगें।
