केकड़ी, 19 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी को जिले की अनुपम सौगात देने पर ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी दिनों में पूर्व मंत्री व विधायक डॉ रघु शर्मा का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। रविवार को पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
पटेल मैदान में होगा समारोह राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेंद्र भट्ट ने कहा कि केकड़ी को जिला बनाने के लिए केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने अथक प्रयास किए हैं। जिला बनने के बाद शर्मा के प्रथम बार केकड़ी आगमन पर पटेल मैदान में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव एवं ढाणी से कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम व्यक्ति डॉ रघु शर्मा का आभार व्यक्त करेंगे।
समय एवं धन की होगी बचत पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि केकड़ी को जिला बनाने के लिए डॉ रघु शर्मा ने क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं। अब जिला बनने से केकड़ी क्षेत्र में कई सरकारी कार्यालय और खुलेंगे। जिससे आम आदमी के समय एवं धन की बचत होगी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि इस समारोह को हमें भव्य एवं ऐतिहासिक बनाकर डॉ रघु शर्मा का आभार व्यक्त करना है।
इन्होंने भी व्यक्त किए विचार बैठक को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, दशरथ सिंह राठौड़, नवल किशोर पारीक, रतन पंवार सहित अन्य कांग्रेस जनों ने भी संबोधित किया। बैठक में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत, पूर्व नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, पूर्व उपप्रधान छोटूलाल गुजराल, युवा नेता धनेश जैन सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंच, नगर पालिका के पार्षद एवं कांग्रेसजन मौजूद रहे।
