केकड़ी, 20 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में चल रही 67वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बेहद रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत एवं मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि बुधवार को हुए मैचों में पाली ने प्रतापगढ़ को 5-0, अजमेर ने जैसलमेर को 9-0,चुरू ने बाड़मेर को 3-1, हनुमानगढ़ ने धौलपुर को 28-0, खैरथल ने झुंझुनूं को 9-1, अजमेर ने पाली को 1-0 एवं बाड़मेर ने प्रतापगढ़ को 9-0 से हराया।
केकड़ी ने जयपुर ग्रामीण व डीग को रोंदा व्याख्याता शारीरिक शिक्षक गुलाबचंद मेघवंशी ने बताया कि केकड़ी ने जयपुर ग्रामीण को 10-0, केकड़ी ने डीग को 16-0, शाहपुरा ने सांचोर को 15-0, राजसमंद ने सांचोर को 6-0, फलौदी ने ब्यावर को 8-0, अनूपगढ़ ने दौसा को 2-0, भीलवाड़ा ने जयपुर को 1-0 एवं भीलवाड़ा ने बीकानेर को 6-0 से हराया। प्रतियोगिता संचालन में शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण जाट, अरविंद अग्रवाल, कमलेश अहीर, सत्यनारायण शर्मा व सुरेंद्र सिंह सहित अन्य ने सहयोग किया।
केकड़ी की टीम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले
