Tuesday, January 20, 2026
Homeसामाजिककेकड़ी के तीन सदस्य बने एमजेएफ, लॉयन्स क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक ने...

केकड़ी के तीन सदस्य बने एमजेएफ, लॉयन्स क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक ने इंटरनेशनल पिन लगाकर किया सम्मानित

केकड़ी, 9 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयन्स क्लब प्रान्त 3233—E—2 की बैठक भीलवाड़ा में आयोजित की गई। बैठक में अन्तरराष्ट्रीय निदेशक वीके लड़िया ने केकड़ी के एस.एन. न्याती, राजेन्द्र सोनी व जगदीश फतहपुरिया को एमजेएफ बनने पर इंटरनेशनल पिन लगाकर सम्मानित किया। एमजेएफ बनने के लिए तीनों सदस्यों ने आवेदन पत्र व एक—एक हजार डॉलर का चेक लॉयन वीके लड़िया एवं प्रान्तपाल दिलीप तोषनीवाल को सौंपा। लॉयन लड़िया ने लॉयन्स क्लब केकड़ी द्वारा अंधता निवारण के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर पूर्व संभागीय अध्यक्ष डॉ. बृजेश गुप्ता, लॉयन्स क्लब केकड़ी के सचिव पुरुषोत्तम गर्ग एवं 17 संभागीय अध्यक्ष, 51 क्षेत्रीय अध्यक्ष व 150 कैबिनेट सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES