केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में छत्र विलास पैलेस कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में केकड़ी के दो बाल वैज्ञानिकों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की अर्हता प्राप्त की है। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं अजमेर जिला समन्वयक बृजराज शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय कांग्रेस में केकड़ी क्षेत्र के बाल वैज्ञानिकों के पांच दल ने अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व किया। इनमे से एक दल का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है।
अहमदाबाद में होगा आयोजन शर्मा ने बताया कि सीनियर वर्ग में श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल की निकिता जोशी व पायलेट विद्यालय के हार्दिक अग्रवाल ने ‘मधुमक्खी की मोम के रेपर्स उपयोग’ विषय पर प्रोजेक्ट तैयार किया था। शर्मा ने बताया कि कोटा में चयनित निकिता जोशी व हार्दिक अग्रवाल 27 जनवरी 2023 से अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
केकड़ी के बाल वैज्ञानिक कोटा में दिखाएंगे प्रतिभा, अजमेर जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व