Thursday, August 14, 2025
Homeशिक्षाकेकड़ी के बाल वैज्ञानिकों ने फहराया परचम, राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड...

केकड़ी के बाल वैज्ञानिकों ने फहराया परचम, राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड मैडल

केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं गुजरात स्टेट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग व सांइस सीटी संस्थान के संयुक्त सौजन्य से साइंस सीटी अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में केकड़ी के दो बाल वैज्ञानिकों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया है। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं अजमेर जिला समन्वयक बृजराज शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल की निकिता जोशी व पायलेट विद्यालय के हार्दिक अग्रवाल ने ‘मधुमक्खी की मोम के रेपर्स उपयोग’ विषय पर प्रोजेक्ट तैयार किया था। राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रोजेक्ट को गोल्ड मैडल से नवाजा गया है।

एल्यूमिनियम फोयल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक गोल्ड मैडल विजेता निकिता व हार्दिक ने बताया कि हम भोजन पैकिंग में एल्यूमिनियम फोयल काम में लेते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एल्यूमीनियम के माइक्रो पार्टिकल भोजन में मिल कर हमारे शरीर में चले जाते हैं तथा घातक बीमारियों को जन्म देते हैं। हमें इनके स्थान पर इकोफ्रेन्डली कपड़े से बने BEES WAX WARPERS का उपयोग करना चाहिए। ये बायो डीग्रेबल है तथा रीयूजेबल है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

केकड़ी के बाल वैज्ञानिक कोटा में दिखाएंगे प्रतिभा, अजमेर जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व

केकड़ी के दो बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित, राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व

RELATED ARTICLES