Tuesday, January 20, 2026
Homeतकनीककेकड़ी के बाल वैज्ञानिक कोटा में दिखाएंगे प्रतिभा, अजमेर जिले का करेंगे...

केकड़ी के बाल वैज्ञानिक कोटा में दिखाएंगे प्रतिभा, अजमेर जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व

केकड़ी, 18 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार के तत्वावधान में 19 जनवरी 2023 से छत्र विलास पैलेस कोटा में राज्य स्तरीय 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा। इसमे केकड़ी क्षेत्र के बाल वैज्ञानिकों के पांच दल अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं अजमेर जिला समन्वयक बृजराज शर्मा ने बताया कि तीन दल सीनियर वर्ग एवं दो दल जूनियर वर्ग के है। कोटा में चयनित बाल वैज्ञानिक अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इन बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन सीनियर वर्ग के प्रथम दल में श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल की निकिता जोशी व पायलेट विद्यालय के हार्दिक अग्रवाल, द्वितीय दल में एमएलडी विद्यालय की मेघा राव व गरिमा मीणा एवं तृतीय दल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अभिषेक शर्मा व रोहित शर्मा तथा जूनियर वर्ग के प्रथम दल में पायलेट विद्यालय की वृंदा पाण्डे व सलोनी झंवर एवं द्वितीय दल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसड़ी की कोमल वैष्णव व रेणुका गुर्जर शामिल है।

RELATED ARTICLES