Thursday, August 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजकेकड़ी के युवक के साथ अजमेर में लूट, पहले शराब पिलाई फिर...

केकड़ी के युवक के साथ अजमेर में लूट, पहले शराब पिलाई फिर की मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस

केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे केकड़ी निवासी युवक को ले जाकर पहले शराब पिलाने व बाद में मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरे की तलाश की जा रही है। शिव मंदिर गोपालपुरा, पुराना आरटीओ आफिस के पास, केकड़ी के रहने वाले जयसिंह चौहान पुत्र रमेश सिंह चौहान (35) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 31 अगस्त की रात को मेड़ता जिला नागौर से बस से अजमेर बस स्टै ण्ड पर उतरा। बस से उतर कर पूछताछ खिड़की पर गया और केकड़ी जाने वाली बस के बारे में मालूम किया तो पता चला कि बस रात 10.30 बजे है। बस का इंतजार करते समय करीब पौने दस बजे उसने एक ऑटो वाले से बातचीत की।

नकदी व मोबाइल लूटा ऑटो चालक उसे ऑटो में बैठाकर शराब के ठेके पर ले गया। जहां उसने व उसके दोस्त ने उसे शराब पिलाई। इसके बाद वे उसे एमडीएस यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस के पास ले गए और रोड किनारे पटककर मारपीट की। आरोपी मोबाइल, पर्स व बेग लूट कर ले गए। जिसमें 12 हजार रुपए नकद थे। सुबह जब होश आया तो बस स्टैंड के आस पास पता किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। पीड़ित की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हरिराम यादव को सौंपी दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अनुसंधान के बाद किशनगढ़ निवासी शाहरूख खान को गिरफ्तार कर लूटा गया पर्स व मोबाइल बरामद कर लिया। बैग व 12 हजार रुपए अभी बरामद नहीं हुए है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES