Tuesday, January 20, 2026
Homeराजनीतिकेकड़ी के लालाराम बैरवा को मिला शाहपुरा से भाजपा का टिकट, समर्थकों...

केकड़ी के लालाराम बैरवा को मिला शाहपुरा से भाजपा का टिकट, समर्थकों ने किया खुशी का इजहार

केकड़ी, 02 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में पार्टी ने केकड़ी के लालाराम बैरवा को शाहपुरा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। लालाराम बैरवा को भाजपा प्रत्याशी बनाने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े 53 वर्षीय लालाराम बैरवा शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। कुछ समय पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर वे शाहपुरा में जी जान से जुटे हुए थे।

राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा है पूरा परिवार गौरतलब है कि लालाराम बैरवा का पूरा परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है। इनके पिता रामनाथ बैरवा परिसीमन से पहले केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे है। लालाराम बैरवा की पत्नी अंजूदेवी 2003 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में केकड़ी सीट से चुनाव लड़ चुकी है। वर्तमान में इनके छोटे भाई श्यामलाल बैरवा सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है तथा भतीजा कुन्दन देवतवाल नगर परिषद केकड़ी में कांग्रेस पार्षद है।

RELATED ARTICLES