Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी के शिक्षा अधिकारी, जिला स्तर पर निभा रहे जिम्मेदारी

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अनिल कुमार जोशी का अभिनन्दन करते राजस्थान शिक्षक प्रगतिशील के सदस्य।

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक प्रगतिशील के प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को अजमेर में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अनिल कुमार जोशी व उपजिला खेल अधिकारी भंवर नरेन्द्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की तथा माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। गौरतलब है कि दोनों अधिकारी मूल रूप से केकड़ी के रहने वाले है तथा वर्तमान में जिला स्तर की जिम्मेदारी निभा रहे है। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने जिला स्तर के अन्य शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता करते हुए संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र जाटव ने समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र करने के लिए आश्वस्त किया।

उपजिला खेल अधिकारी भंवर नरेन्द्र सिंह का अभिनन्दन करते राजस्थान शिक्षक प्रगतिशील के सदस्य।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामधन जाट, प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार तेली, प्रतापगढ जिलाध्यक्ष केदार चौधरी, प्रदेश उप सभाध्यक्ष कैलाश गौड, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रांत वैष्णव, बनवारी वैष्णव, दिनेश पंवार, सुरेश पाण्डे, रोडूमल बैरवा, हंसराज रेगर, कैलाश झारोटिया, नंदकिशोर शर्मा, महेंद्र कुमार सेन, बनवारीलाल जानी, अनिल शर्मा, रवि चौधरी, श्रीराम जाट, मनीष साहू, रोशन दीप श्रीमाली, प्रदीप दायमा, राजेंद्र चौधरी, मुकेश आचार्य आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version