Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी जिला स्थापना दिवस समारोह सोमवार को, आयोजन को भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुटा प्रशासनिक अमला

केकड़ी, 05 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला केकड़ी का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पटेल मैदान में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां शुरु कर दी है। आयोजन को भव्य रुप देने के लिए अधिकारियों ने अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए है। इस आयोजन में विधि—विधान के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमे पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आयोजन को लेकर शनिवार को दिनभर युद्धस्तर पर तैयारियां चलती रही। जिला कलक्टर खजान सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में केकड़ी जिले के केकड़ी, सरवाड़, सावर, भिनाय व टोडारायसिंह उपखण्ड के आमजन, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

यह रहेगा मिनट—टू—मिनट कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि मिनट—टू—मिनट कार्यक्रम प्राप्त हो गया है। कार्यक्रम के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे से हवन व पूजा, 12.10 बजे जिला कलक्टर द्वारा स्वागत उद्बोधन व अधिसूचना का पठन, 12.15 बजे वीसी के जरिए राजस्व मंत्री रामलाल जाट का उद्बोधन, 12.25 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बटन दबाकर नवगठित जिलों की शिलापट्टिकाओं का अनावरण, 12.30 बजे वीसी के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उद्बोधन, 12.50 बजे सर्व धर्मगुरुओं का स्वागत, 1.00 बजे सर्व धर्मगुरुओं द्वारा आशीर्वचन, 1.10 बजे पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा का उद्बोधन एवं 1.40 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा धन्यवाद भाषण दिया जाएगा।

Exit mobile version