केकड़ी, 15 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के नवनियुक्त विशेषाधिकारी (पुलिस) आईपीएस राज कुमार गुप्ता ने गुरुवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राज कुमार गुप्ता इससे पहले स्टेट डिजास्टर रेस्पोन्स फोर्स, राजस्थान, जयपुर में कमाण्डेंट के रूप में सेवाएं दे रहे थे। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुप्ता ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करना, कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना और शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के मुताबिक काम करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
आधारभूत जरूरतों का किया जा रहा आंकलन पदभार ग्रहण् करने के बाद उन्होंने पुलिस विभाग के आला अफसरों के साथ मुलाकात की। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर करने पर उनका पूरा फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि आधारभूत आवश्यकताओं का आंकलन किया जा रहा है। अधिसूचना जारी होने से पहले सभी तरह की सुविधाएं जुटाने का कार्य शुरु कर दिया है। ताकि अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला पुलिस का कार्य विधिवत रूप से शुरु किया जा सके।
केकड़ी जिले के नवनियुक्त विशेषाधिकारी (पुलिस) ने संभाला कामकाज, कानून व्यवस्था पर रहेगा विशेष फोकस
