Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण, बोले— जिले के गठन की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संपादित करने पर रहेगा जोर

केकड़ी: पदभार ग्रहण करते केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह।

केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के नवनियुक्त विशेषाधिकारी खजान सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी खजान सिंह इससे पहले राजस्व मण्डल अजमेर में सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। विशेषाधिकारी के रूप में खजान सिंह की नियुक्ति के साथ ही केकड़ी जिले की घोषणा मूर्तरूप लेने लगी है। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए खजान सिंह ने कहा कि जिले के गठन की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संपादित करने पर विशेष फोकस रहेगा। फिलहाल उनका कार्यालय अस्थाई भवन में संचालित होगा। भवन चिन्हित करने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

रिकॉर्ड स्थानांतरित करवाना मुख्य कार्य उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड, चुनाव शाखा से संबंधित कार्य, नवीन भवनों के लिए स्थान चिन्हित करने का कार्य एवं केकड़ी से संबंधित समस्त रिकॉर्ड व सूचनाएं अजमेर से ट्रांसफर करवाने की कवायद भी जल्दी ही शुरु की जाएगी। केकड़ी की भौगोलिक स्थिति का आकलन करने के साथ ही जिले की सीमाओं को लेकर जिन क्षेत्रों में लोगों का विरोध है, उनके साथ समझाइश की जाएगी।
केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह का स्वागत करते बार एसोसिएशन के सदस्य।
विभिन्न पदों पर कर चुके है कार्य गौरतलब है कि 2021 में आरएएस से आईएएस बने खजान सिंह राज्य सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली समेत केकड़ी उपखण्ड के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विशेषाधिकारी खजान सिंह के पदभार ग्रहण करने की सूचना मिलने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर खजान सिंह का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया।

Exit mobile version