Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजकेकड़ी जिले में पुलिस ने चलाया विशेष ऑपरेशन, 23 टीमों ने 64...

केकड़ी जिले में पुलिस ने चलाया विशेष ऑपरेशन, 23 टीमों ने 64 बदमाशों को दबोचा

केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर केकड़ी जिला पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, वांछित अपराधियों एवं अन्य अपराधों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत विशेष अभियान चलाकर केकड़ी जिले में कुल 64 बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि अजमेर आई लता मनोज कुमार के निर्देश पर केकड़ी जिले में कुल 23 टीमों का गठन कर 140 स्थानों पर दबिश दी गई। इन टीमों में 92 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
केकड़ी: जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान विभिन्न थाना पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश।

गुप्ता ने बताया कि केकड़ी जिलान्तर्गत बोराड़ा थाना पुलिस व सरवाड़ थाना पुलिस ने 01 आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब के कुल 104 पव्वे जब्त किए है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ निषेधात्मक कार्यवाई करते हुए 22 जनों, गिरफ्तारी वारंटी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 31 जनों एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सामान्य अपराधों में वांछित 4 जनों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार कुल 64 जनों को गिरफ्तार किया गया।

गुप्ता ने बताया कि बोराड़ा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए शोराज गुर्जर मनोहरपुरा को गिरफ्तार किया तथा 48 पव्वे जब्त किए एवं आरएनसी एक्ट में कार्रवाई करते हुए महावीर बणजारा बोराड़ा को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार सरवाड़ थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए 56 पव्वे अवैध शराब जब्त की है। कार्रवाई करने वाली टीम में बोराड़ा थानाधिकारी सुमन, सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, सरवाड़ थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा, बोराड़ा के हैड कांस्टेबल सुरेश चन्द, कांस्टेबल नाथूलाल व हंसराज एवं केकड़ी सदर के हैड कांस्टेबल लालाराम व नीरज शामिल है।

RELATED ARTICLES