केकड़ी, 06 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में वार्ड संख्या 9 से निर्वाचित भाजपा पार्षद मिश्रीलाल डसाणियां के निधन से रिक्त हुई सीट पर आगामी 10 जनवरी 2024 को उप चुनाव होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अजमेर जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि 26 दिसम्बर 2023 को लोक सूचना जारी की जाएगी। नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2023 रखी गई है। 01 जनवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
नामवापसी 03 जनवरी तक सूचना के अनुसार अभ्यर्थी अपना नाम 03 जनवरी 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक वापस ले सकेगा। 04 जनवरी 2024 को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान (आवश्यक होने पर) 10 जनवरी 2024 को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा। 11 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी तथा मतगणना के तुरन्त बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है। ये प्रावधान चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।
केकड़ी नगर परिषद के वार्ड नौ में उपचुनाव 10 जनवरी को, भाजपा पार्षद मिश्रीलाल डसाणियां के निधन से रिक्त हुई है सीट

कार्यालय, नगर परिषद केकड़ी (फाइल फोटो)