Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी पहुंची शौर्य जागरण यात्रा, दुर्गा वाहिनी की बहनों ने किया अखाड़ा प्रदर्शन, कई जगह हुआ भव्य स्वागत

केकड़ीः विहिप व बजरंग दल की ओर से निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा में शामिल आकर्षक रथ।

केकड़ी, 17 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राममंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शौर्य जागरण यात्रा रविवार को केकड़ी पहुंची। यहां यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद ब्यावर रोड चौराहा स्थित किसान छात्रावास में धर्मसभा हुई। विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश विजयवर्गीय ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को पुष्कर से हुई, जो विभिन्न नगरों, कस्बों व गांवों का भ्रमण करते हुए रविवार को अजमेर रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने यात्रा के साथ आए विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री शशिप्रकाश, प्रांत उपाध्यक्ष स्नेहलता दीदी, जिला मंत्री श्याम मनोहर सोनी, बजरंग दल जिला संयोजक घनश्याम जांगिड़ आदि का भव्य स्वागत किया।
केकड़ीः विहिप व बजरंग दल की ओर से निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा में मौजूद युवाशक्ति।
युवाओं ने थामी भगवा पताका इसके बाद यात्रा बीजासन माता मंदिर होते हुए पटेल मैदान पहुंची। यहां से यात्रा को शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने भगवा पताका थाम रखी थी। आकर्षक रथ में स्थापित रामदरबार की प्रतिमाएं सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा पटेल मैदान से रवाना हुई, जो तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घन्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, ब्यावर रोड चौराहा होते हुए किसान छात्रावास पहुंच कर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। धर्मसभा का आयोजन पूजनीय संत—महात्माओं के सानिध्य में हुआ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए संत हरिदास महाराज ने कहा कि दुनिया में सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है, जिसमें देवी के रूप में नारी की पूजा होती है। यह किसी के मिटाए नहीं मिट सकता, यह आदिकाल से है।
केकड़ीः विहिप व बजरंग दल की ओर से निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा में शामिल दुर्गा वाहिनी की बहनें।
ये रहे मौजूद इस मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन, हीराचन्द खूंटेटा, जिला सत्संग प्रमुख काशीराम विजय, प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह, संरक्षक महावीर सिंह, उपाध्यक्ष रमेश शास्त्री, नगर सहमंत्री महावीर वैष्णव, नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, नगर उपाध्यक्ष नवीन सोनी, हनुमान सोनी एवं बजरंग दल जिला सहसंयोजक ऋषिराज चौधरी, बल उपासना प्रमुख सिन्टू साहू, प्रखंड संयोजक रामअवतार चौधरी, सहसंयोजक टोनी माली, नगर सहसंयोजक गोविंद वैष्णव, कैलाश माली, आजाद राव, मनोज वैष्णव, अजय शर्मा, रामअवतार माली, पवन शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version