केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस के दो कॉन्स्टेबल की मदद से भिनाय थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के बड़े गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर कुल 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 10 जुलाई 2022 को नागोला निवासी कैलाश पुत्र पोलू कुमार ने भिनाय थाना पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
रैकी के बाद करते है वारदात टीम में शामिल केकड़ी शहर थाना पुलिस के कान्स्टेबल रामराज सामरिया एवं राकेश यादव ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कादेड़ा निवासी वसीम अकरम पुत्र अब्दुल सत्तार एवं अलांबु निवासी राकेश बलाई पुत्र सुखदेव को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली। इसके बाद दोनों चोरों को भिनाय थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
ओने पौने दाम में बेचते हैं बाइक भिनाय पुलिस ने दोनों चोरों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने विभिन्न इलाकों में 10 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के बताएं ठिकानों पर कुल 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। भिनाय थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि दोनों चोरों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी पहले रैकी करते है तथा मौका मिलते ही बाइक चोरी कर लेते है। चोरी की गई बाइक को नम्बर प्लेट आदि बदलकर औने पौने दाम में बेच दिया जाता है।
टीम में ये है शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में वारदात का खुलासा करने वाली टीम में केकड़ी शहर थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, भिनाय थाना अधिकारी महावीर प्रसाद, भिनाय थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामकृपाल व प्रेम सिंह, कॉन्स्टेबल ओम सिंह, सुरेश, शंकर, उत्तमचंद, शिवराज व लोकेश एवं केकड़ी शहर थाना पुलिस के कांस्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव व राजेंद्र आचार्य शामिल है।
केकड़ी पुलिस के दो कांस्टेबल की मेहनत लाई रंग, भिनाय पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
