केकड़ी, 30 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की साधारण सभा गुरुवार को अभिभाषक कक्ष में आयोजित की गई। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर केकड़ी बार एसोसिएशन के चुनाव 8 दिसम्बर को करवाने का निर्णय किया गया। चुनाव प्रक्रिया सम्पादित कराने के लिए एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह राठौड़ को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं एडवोकेट नवल किशोर पारीक व एडवोकेट पवन सिंह भाटी को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
एक दिसम्बर तक जमा कराना होगा सदस्यता शुल्क राठौड़ ने बताया कि सदस्यों को आगामी एक दिसम्बर 2023 को सायं 5 बजे तक एडवोकेट सुनील कुमार जैन को सदस्यता शुल्क जमा करवा कर रसीद प्राप्त करनी होगी। दो दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे साधारण सभा की बैठक होगी, जिसमे वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया 4 दिसम्बर को आरंभ होगी। इच्छुक आवेदक 5 दिसम्बर को अपरान्ह 2 बजे तक आवेदन जमा करा सकेंगे। तीन बजे तक जांच होगी, सायं 5 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा।
केकड़ी: बार एसोसिएशन की बैठक में मौजूद अधिवक्तागण।
सुबह 9 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा मतदान नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदान (आवश्यक होने पर) 8 दिसम्बर 2023 को सुबह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के बाद सायं 4 बजे से शुरु होगी। मतगणना समाप्त होने के साथ ही परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बार के चुनावों में वन बार वन वोट का नियम लागू होगा, इसके लिए 4 दिसम्बर को अपरान्ह 12 बजे तक शपथ पत्र जमा कराना होगा। बैठक में अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।