केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि केकड़ी कस्बा भौगोलिक दृष्टि से अजमेर जिले में सबसे ज्यादा दूरी पर बसा उपखण्ड है। केकड़ी भौगोलिक, आर्थिक व औद्योगिक दृष्टि से जिला बनने की योग्यता रखता है। प्रशासन ने यहां पर जिला स्तर के विभिन्न कार्यालय बनाने के लिए जमीन आरक्षित कर रखी है। केकड़ी से जिला मुख्यालय अजमेर की दूरी 80 किलोमीटर है। अंतिम छोर के ग्राम नापाखेड़ा से तो अजमेर की दूरी लगभग 115 किलोमीटर है। ऐसे में रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों के लिए लोगों को इतनी दूर तक चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जिला बनने पर क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर बेहतरीन हो सकेगा। प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी। क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सकेगा। रोजमर्रा के कामकाज के हिसाब से आसपास के लोगों के लिए भी यह अनुकूल रहेगा। ऐसे में आगामी बजट सत्र में केकड़ी को जिला बनाने की घोषणा की जानी चाहिए। इस मौके पर जिला बनाओ समिति के संयोजक राम अवतार सिखवाल, कन्हैयालाल विजयवर्गीय, सीताराम कुमावत, खुशीराम वैष्णव, आशुतोष शर्मा, मोहिन्दर जोशी, घनश्याम वैष्णव, कमल किशोर व्यास, छीतर गुर्जर, शैतान सिंह राठौड़, मोहन सिंह, सुखदेव गुर्जर, रामअवतार कच्छावा, केदार चौधरी, सुरेश कुड़ी समेत अनेक जने मौजूद रहे।
केकड़ी भी जिले का हकदार, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य।