Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजकेकड़ी में अग्रवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 जून को, समाज...

केकड़ी में अग्रवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 जून को, समाज ने शुरु की तैयारियां

केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल जैन अग्रवाल समाज केकड़ी की बैठक देवगांव गेट के पास स्थित पार्श्वनाथ धर्मशाला में आयोजित की गई। नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी, आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सदर बाजार व पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लाभचंद मार्केट के संयुक्त तत्वावधान एवं अग्रवाल समाज चौरासी के निर्देशन में आयोजित मीटिंग में 11 जून 23 को केकड़ी में अग्रवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की गई।

कमेटियों का किया जाएगा गठन मीडिया प्रभारी रमेश बंसल व पारस जैन ने बताया कि मीटिंग को संबोधित करते हुए कैलाश चंद जैन लाम्बा वाले, पदम रांटा, अशोक रांटा, शोभाग मल जैन रामथला, प्यारे लाल जैन धूंधरी, अनिल मित्तल व उत्सव जैन ने सभी युवाओं को तन मन व धन से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। सम्मेलन में 31 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया। सम्मलेन की तैयारियों के लिए जल्दी ही विभिन्न कमेटियों का गठन करने का निर्णय किया गया।

ये रहे मौजूद मीटिंग में समाज के शांति लाल चोरुका, भागचंद जैन धूंधरी, पदमचंद मित्तल, चांदमल जैन पारा, महावीर प्रसाद जैन पीटी, प्रेमचंद जैन बडला, टीकमचंद जैन नासिरदा, ताराचंद जैन चांदसेन, आशुतोष सिंघल, मुकेश जैन मेडिकल, गोविंद जैन सदारा, बाबूलाल जैन बाजटा, कमलेश जैन मनोहरपुरा, विनोद मित्तल, टीकम मित्तल पीटी, ज्ञान चंद जैन पीटी, विनोद जैन मेहरुकलां, धनेश जैन, रितेश जैन, दिलीप जैन, शम्भू जैन, सुशील जैन थांवला समेत समाज के कई सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES