Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिकेकड़ी में कुल 10 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन, मंगलवार को होगी...

केकड़ी में कुल 10 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन, मंगलवार को होगी जांच, 9 तक ले सकेंगे नाम वापस

केकड़ी, 06 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन का कार्य सोमवार को पूरा हो गया। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों समेत कुल 10 अभ्यर्थियों ने कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किए है। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस से डॉ. रघु शर्मा ने तीन सेट, आजाद समाज पार्टी से जितेन्द्र बोयत ने दो सेट एवं निर्दलीय बद्रीलाल, हेमराज गुर्जर व देवकरण सिंह खारोल ने नामांकन का एक—एक सेट दाखिल किया है।

नामवापसी के बाद होगा चुनाव चिन्हों का आवंटन पंचोली ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी एवं 9 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएंगे। मतदान 25 नवम्बर 2023 को होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को होगी। गौरतलब है कि भाजपा की ओर से शत्रुघ्न गौतम, बहुजन समाज पार्टी की ओर से तुलसी देवी एवं निर्दलीय जगदीश जाट, सुरेन्द्र सिंह व बाबूलाल सिंगारिया पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके है।

RELATED ARTICLES