Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में कोरोना संक्रमण की गति बरकरार

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की गति फिलहाल कम नहीं हो रही। रविवार को केकड़ी कस्बे समेत आसपास के अन्य गांवों में कुल 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट हुए सभी महिलापुरुषों को तत्काल होम आइसोलेट करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसी के साथ पॉजिटिव रोगियों को डोर टू डोर दवा उपलब्ध कराई जा रही है।

Exit mobile version