केकड़ी, 21 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला गठित होने के बाद गुरुवार को केकड़ी में पहली बार जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। डीओआईटी कार्यालय के वीसी सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 11 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमे स्ट्रीट लाइट, बिजली, पानी, सीवरेज, सड़क, भूमि रूपांतरण, अतिक्रमण, पार्कों का रखरखाव, सरकार की योजनाओं एवं स्वास्थ्य से संबंधित प्रकरण शामिल थे।
दिए आवश्यक दिशा निर्देश जनसुनवाई के दौरान केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने परिवादियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, सावर उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं परिवादी मौजूद रहे।
