Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ी में भी नजर आया चक्का जाम का असर, यात्रियों को उठानी...

केकड़ी में भी नजर आया चक्का जाम का असर, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी

केकड़ी, 01 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए मोटर व्हीकल बिल के विरोध में पूरे प्रदेश भर में वाहन चालकों ने चक्का जाम कर रखा है। सोमवार को चक्का जाम का असर केकड़ी में भी देखा गया। जाम के चलते रोडवेज बसें भी जाम में फंसी रही। जिसके चलते केकड़ी में बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां रोडवेज बस स्टैण्ड से जयपुर, अजमेर, कोटा, ब्यावर, भीलवाड़ा समेत अन्य शहरों के लिए प्रतिदिन लगभग 100 बसों का संचालन होता है।
केकड़ी: रोडवेज बस स्टैण्ड से सवारी भरता निजी वाहन चालक।

चुनिंदा बसों का हुआ संचालन जाम के कारण सोमवार को केकड़ी रोडवेज बस स्टैण्ड से गिनती की बसों का संचालन हो सका। ऐसे में बसों में यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही। रोडवेज बसों के अभाव में यात्री दिन भर परेशान होते नजर आए। सोमवार को पूरे दिन में करीब एक दर्जन बस ही बस स्टैंड पर आ पाई। रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से सोमवार को निजी वाहन चालकों ने जमकर चांदी कूटी। इस दौरान निजी वाहन चालक रोडवेज बुकिंग के बाहर से सवारियां भरते नजर आए।

RELATED ARTICLES