केकड़ी, 01 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस प्री परीक्षा रविवार को सम्पन्न हो गई। इस बार एग्जाम के लिए 6 लाख 97 हजार 51 कैंडिडेट ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा के लिए केकड़ी में कुल 17 सेन्टर बनाए गए है। केकड़ी में पंजीकृत 5672 अभ्यर्थियों में से 1296 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यहां 77.15 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम परीक्षा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़े इन्तजाम किए। केन्द्रों पर कैंडिडेट्स सुबह नौ बजे पहले से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। कड़ी जांच पड़ताल के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर जाने दिया गया। परीक्षा केन्द्रों के मेन गेट पर एक-एक कैंडिडेट्स की पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) को चेक किया गया। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर प्रवेश दिया गया।
जिला प्रशासन रहा अलर्ट परीक्षा समाप्त होने के साथ ही बस स्टैण्ड पर वापस जाने के लिए अभ्यर्थियों का भारी जमावड़ा हो गया। परीक्षा के दौरान जिला कलक्टर खजान सिंह ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बताया कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को आवास एवं भोजन आदि में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए प्रशासन ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से व्यापक इंतजाम किए।
इन केन्द्रों पर हुई परीक्षा केकड़ी में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम पायलेट स्कूल, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी संस्थान, मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय विंग प्रथम व द्वितीय, आलोक विज्ञान महाविद्यालय, टैगोर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, गुरुकुल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय, श्री सुधासागर विद्याविहार स्कूल, पटेल आदर्श विद्या निकेतन स्कूल, श्री मिश्रीलाल दुबे सीनियर सेकेंडरी एकेडमी विंग प्रथम व विंग द्वितीय, इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वाईब्रेंट एकेडमी स्कूल मोलकिया व गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।