केकड़ी, 05 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सर्दी बढ़ने के साथ ही स्कूलों में भी छुट्टी बढ़ा दी है। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को 8th क्लास तक छुट्टियों को बढ़ा दिया है। गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में 13 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है। आदेशों की पालना नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई भी की जाएगी। शर्मा ने बताया कि 14 जनवरी को रविवार एवं 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी होने के कारण अब स्कूल आगामी 16 जनवरी को ही खुलेंगे।
कोहरे के कारण बढ़ी ठंड आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर चलने की संभावना है। ऐसे में जिला कलक्टर ने अवकाश के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों एवं अन्य संचालित परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।
