केकड़ी, 16 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बजट बहस का जवाब देते हुए केकड़ी विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी। पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि बजट बहस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केकड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, कादेड़ा में कॉलेज, सावर में नगर पालिका, टांटोटी में पुलिस चौकी, गिरवरपुरा नापाखेड़ा मेंं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय एवं कालेड़ा कंवरजी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की है। इसी के साथ उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, उद्योग व कृषि समेत अन्य क्षेत्रों के लिए भी कई घोषणाएं की है।
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सौगातों की बारिश, जिले की ओर बढ़ाया महत्वपूर्ण कदम

डॉ. रघु शर्मा, पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक