Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ी से गुजर रही दो सड़कों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने...

केकड़ी से गुजर रही दो सड़कों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने की मांग, विधायक शर्मा ने लिखा सड़क परिवहन मंत्री को पत्र

केकड़ी, 14 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिख कर विधानसभा क्षेत्र में गुजर रही दो सड़कों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने की मांग की है।

डॉ. रघु शर्मा, केकड़ी विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री, राजस्थान सरकार

शर्मा ने केकड़ी से गुजरने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 12 सांगानेर (जयपुर) से मांडल (भीलवाड़ा) वाया मालपुरा, केकड़ी, शाहपुरा सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने की मांग की है। शर्मा ने बताया कि यह सड़क दो राष्ट्रीय उच्च मार्गों एनएच 11 व एनएच 48 को जोड़ती है। इस सड़क की लम्बाई लगभग 212 किमी है। इस सड़क के राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित होने से जयपुर भीलवाड़ा से सीधा जुड़ जाएगा। जिससे लगभग 3 जिलों के यातायात को सुगमता होगी एवं आम जन के समय में काफी बचत होगी।

इसी प्रकार डॉ. शर्मा ने अजमेर जिले के एनएच 48 पर स्थित नसीराबाद से देवली राष्ट्रीय उच्चमार्ग संख्या 52 तक की सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करवाने की मांग भी की है। शर्मा ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र की यह महत्वपूर्ण सड़क नसीराबाद (एन एच 48 ) से देवली (एन एच 52 ) तक की सड़क दो राष्ट्रीय उच्च मार्गों को जोड़ती है। इस सड़क की लम्बाई लगभग 100 किमी है। इसे राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने से अजमेर कोटा से सीधा जुड़ जाएगा। यह सड़क आगे मध्यप्रदेश सीमा तक जाती है। यह सड़क अंतरजिला एवं अंतरराज्यीय होने से लगभग 2 राज्यों के यातायात को सुगमता प्रदान करेगी।

RELATED ARTICLES