Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ीः स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान होंगे अनेक कार्यक्रम, इन्हें किया जाएगा...

केकड़ीः स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान होंगे अनेक कार्यक्रम, इन्हें किया जाएगा सम्मानित… देखिए पूरी सूची

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह सोमवार को पालिका रंगमंच पर समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रातः 9.15 बजे उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू करेंगे। समारोह में नगर के प्रमुख विद्यालयों के सैंकड़ो छात्र -छात्राएं गीत, नृत्य, नाटिका सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। इस अवसर पर उपखण्ड क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। पालिका अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि नगर पालिका भवन पर प्रातः 8.15 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद स्कूली बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रतीकात्मक फोटो

ये होंगे सम्मानित केकड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उपखंड क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवियों तथा विभिन्न खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली की ओर से जारी सूची के अनुसार वरिष्ठ सहायक अंकित कुमार दाधीच, कनिष्ठ सहायक पंकज कुमार मेवाड़ा, वरिष्ठ सहायक जयप्रकाश प्रजापत, चुनाव शाखा कार्मिक विष्णु कुमार तेली, प्रधानाध्यापक शोकिन्दा मीणा, पुलिसकर्मी विकास चौधरी, एएसआई राजेंद्र कुमार शर्मा, कान्स्टेबल बलवान, कॉन्स्टेबल लालाराम, कॉन्स्टेबल दिनेश, एएसआई हनुमान लाल चौधरी, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, ऑफिस कानूनगो हरकचंद, सूचना सहायक हर्षित पारीक, देवगांव पटवारी उदयराम मीणा, गिरवरपुरा पटवारी कालूराम मीणा, कनिष्ठ सहायक जेठू सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक पारीक, नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुमार शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर लाडकंवर, प्रसाविका इंदिरा सैनी, सुपरवाइजर जगदीश कुमावत, आशा सहयोगिनी कविता पांचाल, लायंस उपाध्यक्ष राकेश जैन, दिशा संस्था के मनीष रावत, सहायक कर्मचारी दुर्गेश कुमार खटीक,
केकड़ी उपखण्ड कार्यालय की फाइल फोटो।

ग्राम पंचायत सहायक मनीष पारीक, सहायक विकास अधिकारी रमेश चंद्र गुर्जर, वरिष्ठ सहायक गोविंद नारायण पाठक, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सेन, भंवर लाल जाट, ब्रजकिशोर शर्मा, राधे गोविंद मंडोवरा व पंकज चांवला, व्याख्याता हेमंत भगत व विजयलक्ष्मी मीणा, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार जैन व रामधन कुमावत, वरिष्ठ सहायक विजय सागर, एमआईएस पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, व्याख्याता भुवाना राम मीणा, व्याख्याता अशोक कीर, अध्यापक महावीर बसेर, अध्यापक विक्रांत वैष्णव, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार व्यास, अध्यापक मनोहर लाल खटीक, नरेश वैष्णव व बसंत वैष्णव, विशेष शिक्षक रामेश्वर प्रसाद जाट, वरिष्ठ अध्यापक रामरतन मीणा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शीला वर्मा, व्याख्याता अब्दुल लतीफ, अध्यापक सरफराज अली, प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया, सहायक प्रोग्रामर राहुल पारीक, फायरमैन रविंद्र प्रकाश पाराशर, कनिष्ठ सहायक सोहन सिंह गौड़, सफाई कर्मचारी लाली व सफाई कर्मचारी सोनू को सम्मानित किया जाएगा।
केकड़ी नगर पालिका भवन का फाइल फोटो।

इसी प्रकार शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अनन्य बंसल, राजीव चौधरी, किरण भारद्वाज, गार्गी कुमावत, खुशी शर्मा, बुलबुल सोनी, वर्षा साहू, महक परवीन, निष्ठा माहेश्वरी, सकीना बानो, विदिशा शर्मा, राजेश बैरवा, अस्मित जैन, तनिषा जैन, सर्वेश मूंदड़ा, प्राची गुप्ता, राशि जैन, अवनी बंसल, उमाशंकर सोयल, कन्हैयालाल माली, वंशिका पंवार, आशुतोष जेतवाल, मानसी दाधीच, अर्तिका जैन, प्रतिज्ञा जैन एवं आर्यश्री चौहान को सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES