केकड़ी, 6 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पश्चिमी राजस्थान में गोवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज का संक्रमण अब केकड़ी क्षेत्र में भी फैल चुका है। कई गांवों में संक्रमण फैलने की सूचना के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को भी इसके लिए खास एहतियात बरतने को कहा है। साथ ही जिन क्षेत्रों से संक्रमित पशु मिले हैं। वहां विभाग ने दवाईयों का छिड़काव शुरू कर दिया है। राजकीय पशु चिकित्सालय केकड़ी के प्रभारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौहान ने बताया कि केकड़ी नोडल में अभी तक विभिन्न गांवों में कुल 12 पशु लम्पी वायरस से संक्रमित मिले है। जिनमे देवगांव में 4, गुलगांव व निमोद में 2-2 एवं जूनियां, बघेरा, पारा व लसाड़िया में 1-1 जानवर शामिल हैं। डॉ. चौहान ने बताया कि सभी जानवरों की स्थिति ठीक है। उन्हें उपचार दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें आइसोलेट भी किया गया है।
एडवायजरी जारी पशुपालकों को एडवाइजरी दी गई है कि संक्रमित पाए गए जानवरों से अन्य जानवरों को दूर रखें। उन्होंने बताया कि संक्रमित पशुओं का पता लगाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है, जो लगातार जारी है। प्रभावित क्षेत्र में कीटनाशक दवा का स्प्रे करवाया जा रहा है। चौहान के अनुसार संक्रमित पाए गए सभी 12 जानवर उपचार के बाद सामान्य हालात में है तथा अभी तक किसी भी जानवर की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जूनियां में 15, बघेरा में 15, पारा में 20, देवगांव में 30, सांकरिया में 16, एकलसिंहा में 10 एवं बीरवाड़ा में 15 जानवर सस्पेक्टेड माने गए है। विस्तृत जांच के बाद 12 जानवर लम्पी स्किन डिजीज से संक्रमित पाए गए है।
केकड़ी के अनेक गांवों में पहुंची लम्पी स्किन डिजीज, दवा का किया छिड़काव, पशुपालकों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
