Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी भी केन्द्रीय विद्यालय का हकदार, सांसद चौधरी ने लोकसभा में रखी मांग

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी

केकड़ी, 5 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकसभा मानसून सत्र के दौरान नियम 377 के तहत अविलंबनीय लोक महत्व के बिंदू पर चर्चा के दौरान केकड़ी, मसूदा व दूदू विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की हैं। सांसद चौधरी ने बताया कि केकड़ी, मसूदा व दूदू विधानसभा क्षेत्र में एक भी केन्द्रीय विद्यालय नहीं होने से क्षेत्रवासियों एवं छात्र-छात्राओं को समग्र शिक्षा का स्थानीय स्तर पर लाभ प्राप्त नहीं हो रहा। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चालू शैक्षणिक सत्र में ही नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाने चाहिए। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय की पुरजोर मांग रखते हुए सदन को अवगत कराया कि वर्तमान में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 64 ग्राम पंचायतें, 2 नगर पालिका, 3 पंचायत समिति, 4 तहसील, 1 उपतहसील तथा 5 पुलिस थाने स्थापित हैं।

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी

मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 65 ग्राम पंचायतें, 1 नगर पालिका, 2 पंचायत समिति, 4 तहसील, 1 उपतहसील तथा 3 पुलिस थाने स्थापित हैं। दूदू विधानसभा क्षेत्र में 60 ग्राम पंचायतें, 1 नगर पालिका, 3 पंचायत समिति, 3 तहसील, 1 उपतहसील तथा 3 पुलिस थाने स्थापित हैं। उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में लगभग 2.50 लाख से 2.70 लाख की आबादी निवास करती हैं। उपखंड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, तहसील कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, उपकोषाधिकारी कार्यालय, सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं निजी महाविद्यालय, बीएड कॉलेज सहित 25-30 निजी विद्यालय भी संचालित है। ऐसे में चौधरी ने तीनों परिक्षेत्र में केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग की विभागीय कार्य योजनांतर्गत चालू बजट वर्ष 2022-23 में उक्त नवीन केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना कराने की मांग की है।

Exit mobile version